Search News

मथुरा: धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर शराब ठेका बंद कराने वाले चार युवक गिरफ्तार

मथुरा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आह्वान पर मथुरा में एक शराब ठेका जबरन बंद कराने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर, अमित और दुर्योधन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन युवकों ने शहर के एक शराब ठेके पर पहुंचकर जोर-जबर्दस्ती दुकानदारों को दुकान बंद करने के लिए मजबूर किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को हिरासत में लिया। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Breaking News:

Recent News: