Search News

महिंगवा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,ज़हर देने की आशंका

बीकेटी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhizz Times
  • Updated: January 21, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क,बीकेटी 
लखनऊ कमिश्नरेट के महिंगवा थानांतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में बीमार हुए युवक की मौत के पश्चात परिजनों ने शव दफनाने के दूसरे दिन पुलिस से शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराए जाने की गुहार लगाई है।वहीं मामले पर पुलिस कब्र से शव बाहर निकाले जाने की प्रक्रिया में जुटी है,थाना क्षेत्र अंतर्गत खंतारी गांव निवासी रामकुमार रावत के मुताबिक उनका लड़का अवधेश रावत (25) सटरिंग लगाने का काम करता था।रविवार की सुबह काम करने लखनऊ गया था और रात करीब 11 बजे वापस घर लौटा और लेट गया,अचानक उसे उल्टियां शुरू हो गई तो परिजनों उसका हालचाल पूछा तो बताया कि शटरिंग का काम कर वापस घर आ रहा था बेहटा में दोस्तों के साथ वेज़ बिरयानी खाया था तभी से पेट मे दर्द हो रहा है,उसके बाद सुबह तीन बजे फिर अचानक पेट व सीने में अत्यधिक दर्द और उलझन हुई तो परिजन उसे बीकेटी शाढ़ामऊ स्थित शौ शैय्या अस्पताल ले गए,जहां से उसे बलरामपुर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।जहां सोमवार की दोपहर युवक की मौत हो गई।

जिसके बाद परिजनों ने शाम को युवक को गढ्ढ़ा खोदकर दफना दिया।रामकुमार के मुताबिक मंगलवार की सुबह जब वह खेत गए तो खेत में पड़े तख्त के पास लगे पुआल के ढेर में दबा लड़के का जैकेट मिला फिर आसपास देखा तो कई जगह उल्टियां की हुई मिली जिसमें हरे रंग का बदबूदार पदार्थ पाया गया।जिससे उन्हें आशंका हुई कि लडके को जहरीला पदार्थ खिलाया गया है।जिसकी जानकारी मंगलवार की सुबह पुलिस को दी और शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।प्रभारी निरीक्षक शिवमंगल सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौक़े पर बुलाकर खेत में पड़े उल्टी के अवशेषों को नमूने जांच के लिए एकत्रित किया गया है।वहीं शव को कब्र से बाहर निकलवाने की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात ही शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Breaking News:

Recent News: