कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
माघ मेला 2026 को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी में जुटा प्रशासन श्रद्धालुओं को पानी में डूबने से बचाने के लिए छह सबस्टेशन तैयार किया जाएगा। जिसमें कुल 40 गोताखोर लगाएं जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मेला नीरज पांडेय ने दी।उन्होंने बताया कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को पानी में डूबने की घटनाओं से रोकने के मद्देनजर जल पुलिस द्वारा इस बार 40 गोताखोरों के साथ-साथ 6 सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक-एक टीम भी पेट्रोलिंग करते हुए सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगीं। श्रद्धालुओं से नाविक अधिक दर ना लें यह सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नाविकों से अपनी नावों पर अनुमन्य दर एवं हेल्पलाइन नंबर अनिवार्य रूप से प्रिंट करवाने के निर्देश दिए गए हैं कि जिसे देखने के बाद ही वे टेस्टिंग सर्टिफिकेट जारी करेंगे। यदि कोई नाविक सर्टिफिकेट के बिना नाव चलाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। माघ मेला 2026 में यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के दृष्टिगत मंडलायुक्त तथा पुलिस कमिश्नर की संयुक्त अध्यक्षता में ट्रैफिक मूवमेंट प्लान संबंधित बैठक हुई है।
