कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रयागराज के पांच मत्स्य पालन से जुड़े किसानों को सम्मानित करेंगे। मत्स्य विभाग द्वारा सम्मानित होने वाले किसानों की सूची तैयार की जा चुकी है, जो जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।
प्रयागराज के कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि इस सम्मान के लिए अच्छे प्रदर्शन करने वाले किसानों का चयन किया जा चुका है। यह सम्मान कार्यक्रम श्रृंगवेरपुर धाम पर निषाद राज गुह्य के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। हालांकि, सुरक्षा कारणों से फिलहाल किसानों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।