कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े एक ऐतिहासिक कुएं की खोदाई आखिरकार शुरू कर दी गई है। यह कुआं वर्ष 1978 में हुए दंगों के दौरान चर्चाओं में आया था, जिसके बाद से इसे बंद कर दिया गया था। बुधवार को नगर पालिका की टीम ने कुएं की सफाई और खुदाई का काम प्रारंभ किया, वहीं मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लेते दिखे। कुएं के पास स्थित एक बड़े पेड़ को हटाने की भी तैयारी है, जिसके लिए वन विभाग को सूचना दे दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कुआं 1978 के दंगों के समय काफी महत्वपूर्ण स्थान रहा था, जिसे अब दोबारा खोला जा रहा है। इसके साथ ही महिष्मती नदी से अतिक्रमण हटाने के लिए भी सर्वे का काम शुरू हो गया है। नगर पालिका की टीमों ने हल्लू सराय से सर्वे की शुरुआत कर दी है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि नदी के कितने हिस्सों पर अवैध कब्जा किया गया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अगले चरण में नदी को कब्जामुक्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। नदी के पुनरुद्धार पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
