Search News

यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 : जौनपुर में तय अवधि में नहीं हुआ 150 विद्यालयों का सत्यापन

जौनपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

यूपी के जौनपुर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाने वाले विद्यालयों के भौतिक सत्यापन का काम तय समय सीमा में पूरा नहीं हो पाया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित 17 नवंबर की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी अभी तक 150 विद्यालयों का सत्यापन लंबित है। जिले में कुल 661 विद्यालयों का सत्यापन किया जाना है। इसके लिए सभी छह तहसीलों में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के नेतृत्व में समितियों का गठन किया गया है, जो विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर रही हैं। अब तक इन समितियों ने 511 विद्यालयों का सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दी है। हालांकि अभी भी 150 विद्यालयों का सत्यापन होना बाकी है।समितियों को 17 नवंबर तक सभी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। तय तिथि बीत जाने के बावजूद आज शनिवार तक केवल 511 विद्यालयों की सत्यापन रिपोर्ट ही मिल पाई। इन सत्यापित विद्यालयों का विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परिषद की वेबसाइट पर सभी सत्यापित विद्यालयों का विवरण 24 नवंबर तक अपलोड किया जाना है। इस मामले में शनिवार को हिंदुस्थान समाचार द्वारा जानकारी लेने पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि समितियों को 17 नवंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश था, लेकिन समय बीतने के बाद भी सत्यापन कार्य पूरा नहीं हो पाया है। सभी तहसीलों से रिपोर्ट आने के बाद इसे परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
 

Breaking News:

Recent News: