Search News

राजधानी के बंधा रोडों का हाल बुरा,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा...

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Rahul Gupta
  • Updated: December 5, 2024

उत्तर प्रदेश लखनऊ । विकास की ओर अग्रसर है ऐसा आपको राजधनी की मेन सड़को और फ्लाई ओवरो को देख कर तो ज़रूर लगेगा लेकिन परदे के पीछे क्या वाकई विकास किया जा रहा है ये एक बड़ा सवाल है क्यंकि मेन सड़क को जॉइंट करने वाला जो बंधा रोड बनता है उसमे झोल ही झोल दिखाई देता है और झोल के साथ बीच सडक पर बड़ा होल भी नज़र आता है जैसा आपको इस तस्वीेर मे दिखाई दे रहा है।ये बंधा रोड केशवनगर,फैजुल्ला गंज का है जहाँ ट्रेफिक बहुत ज़्यादा होता है लोग शार्ट कट के लिए इस रास्ते का उपयोग करते है लेकिन जान हथेली पर रख कर ऐसा हमने इसलिए कहा क्योंकि सड़क के बीचौबीच ये गड्ढा राहगीर को अचानक रफ़्तार कम करने पर मजबूर करता है और जिसने इसे अनदेखा किया वो दुर्घटना का शिकार हो जाता है।संबंधित विभाग एक बार सड़क बनाने के बाद यहाँ पैच तक नही लगा रहा जनता परेशान है और ज़िम्मेदार लोग अपनी ज़िम्मेदारी से दूर भाग रहे हैँ ज़ाहिर है सड़क निर्माण का ठेका तो हो गया सड़क बन भी गई और पैसा भी पास हो गया अब उनका काम बनता बच सके तो बच जाए आम जनता।


 

Breaking News:

Recent News: