Search News

रोडवेज की बस से टक्कर, तीन की मौत, 6 घायल

मऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 20, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सवारी भरे ई रिक्शा को रोडवेज की बस से टक्कर लग जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, वहीं छः लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह उक्त सभी लोग पहाड़पुरा से एक ई रिक्शा में बैठकर प्यारेपुरा की तरफ जा रहे थे। अभी ई रिक्शा माता पोखरा के समीप पहुंचा था तभी आजमगढ़ डिपो से संबंधित एक रोडवेज बस पीछे से आई और सड़क पर ही ई रिक्शा को टक्कर लग गया। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार तीन महिलाओं मजहबी अंसारी 65 वर्ष, नूरी 30 वर्ष व शाहीन 33 वर्ष की मृत्यु हो गई व चार बच्चों सहित छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिम रफीक, शाहिद, सानिया, सोमैया, अनबिया व रोकैया शामिल हैं। ई रिक्शा में सवार सभी लोग मऊ शहर के दक्षिण टोला थाना अंतर्गत बुलकीपुरा में एक शादी समारोह में भाग लेने आए हुए थे। उक्त सभी लोग देवरिया जनपद के सलेमपुर कस्बे के रहने वाले हैं। दुर्घटना की खबर की गंभीरता को लेते हुए जिला अस्पताल में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा व पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए कमान अपने हाथों में ले लिया है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि घायलों के उचित और बेहतर इलाज के लिए जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर के लिए भेजा जाएगा वहीं पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने बताया कि रोडवेज की बस को कब्जे में ले लिया गया है जांच की जाएगी विधिक कार्रवाई भी की जाएगी अभी घायलों के इलाज की व्यवस्था में प्रशासन लगा हुआ है।

Breaking News:

Recent News: