Search News

लखनऊ: बंद मकानों में चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 21, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियाव पुलिस ने शुक्रवार को बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को  गिरफ्तार कर लिय। इनके पास से पुलिस को  लाख रुपये के जेवर, 50 हजार रुपये नकद और चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली कार (यूपी 32 जेए 0909) बरामद कर ली। मड़ियाव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि थाना मड़ियाव की पुलिस टीम भिठौली तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट वाली एक गाड़ी में बंद मकानों में चोरी करने वाले आरोपी सीतापुर दिशा में जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर कार समेत तीनो चोरों को  गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान जीशान गाजी उर्फ छोटू (22), मो. अरशद (25) और रियाज (28) के रूप में हुई। तीनों बंद मकानों की रेकी कर ताला तोड़कर कीमती जेवर व नकदी चोरी करते थे। थाना मड़ियाव प्रभारी ने बताया गिरफ्तार आरोपित कई दिनों से पुलिस की निगरानी में थे। इनके कब्जे से मिली बरामदगी कई थानों में दर्ज मुकदमों से जुड़ी है। गैंग पूरी तरह सक्रिय था और चोरी का माल बेचकर जीवनशैली और शौक पूरे करते थे। इनका क्रिमिनल इतिहास भी विस्तृत है। तीनों पर मड़ियाव, अलीगंज, जानकीपुरम समेत कई थानों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

 

Breaking News:

Recent News: