कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई है। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को प्रदीप राठौर पुत्र रामपाल राठौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 नवंबर की रात को उनका भाई संजू राठौड़ ई- रिक्शा लेकर चार मूर्ति गोल चक्कर के पास से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनके भाई को गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उपचार के दौरान उनकी देर रात को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आज सुबह को घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना को कारित करने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में श्रीमती शंकरी अधिकारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति राम अधिकारी चार मूर्ति गोल चक्कर के पास से साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी गोल्डन आई सोसाइटी के पास एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके पति को टक्कर मार दिया। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला के अनुसार उपचार के दौरान उनके पति की बीती रात को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को कन्हैया झा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता राधेश्याम झा हल्द्वानी मोड़ में स्थित एक कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके पिता बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी हल्द्वानी मोड़ के पास एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। पीड़ित के अनुसार ट्रक चालक उनके पिता को बाइक सहित 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को आमिर खान पुत्र अलाउद्दीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मामी रौनक बानो पत्नी शहजाद खान फेस दो स्थित कंपनी से काम करके जा रही थी, तभी दादरी रोड के पास एक इलेक्ट्रिक ऑटो के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उनके अनुसार उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को एकता कुमारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता जगबीर सिंह रेलवे कॉलोनी दादरी में रहते थे। उनकी उम्र 50 वर्ष है। उनके अनुसार 29 नवंबर को वह अपना ऑटो रिक्शा लेकर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने परी चौक के पास उन्हें टक्कर मार दिया। उनके अनुसार इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बीती रात को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया की युक्ति की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को श्रीमती सुमन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति राजेश कुमार ऑटो रिक्शा चलाते थे। महिला के अनुसार उनके पति सेक्टर 57 के पास हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात को शिशुपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई ज्ञानेश कुमार (29 वर्ष) मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, तभी एक डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
