Search News

संभल में सहायक बीएलओ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस करेगी जांच

संभल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 1, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव चौकुनी में सोमवार सुबह सहायक बीएलओ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में हुई है, जो अमरोहा की तहसील हसनपुर के प्राथमिक विद्यालय फैय्याज नगर में प्रधानाध्यापक थे और बूथ संख्या 226 पर सहायक बीएलओ के रूप में नियुक्त थे।

जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के करीब 4 बजे अरविंद कुमार की पत्नी प्रतिभा रोज की तरह उन्हें जगाने कमरे में गईं। काफी देर कोशिश के बाद भी अरविंद नहीं उठे तो परिजनों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। इसके बाद ग्रामीणों और रिश्तेदारों को सूचना दी गई। जांच-पड़ताल के दौरान अरविंद की मौत की पुष्टि होते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई।

अरविंद अपने पीछे पत्नी प्रतिभा और दो छोटे बच्चों, 13 वर्षीय बेटी गरिमा और 10 वर्षीय बेटा लविश को छोड़ गए हैं। दोनों बच्चे अमरोहा के गांव ढ़वारसी स्थित वेदांत स्कूल में पढ़ाई करते हैं। अचानक हुई इस मौत से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं मामले की जानकारी थाना पुलिस को दे दी गई है। इंस्पेक्टर संजीव बालियान ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गांव में अचानक हुई इस मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल पुलिस औपचारिक शिकायत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाएगी।
 

Breaking News:

Recent News: