Search News

स्‍मार्ट प्‍लान‍िंग से लेकर बुक‍िंग तक, स्‍टूडेंट्स के ल‍िए बेस्‍ट हैं 7 सुपर सेव‍िंग ट्रैवल ट‍िप्‍स

लाइफस्टाइल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 17, 2025

कैनविज टाइम्स, लाइफस्टाइल डेस्क। यहाँ स्‍टूडेंट्स के लिए स्मार्ट प्‍लान‍िंग से लेकर बुकिंग तक के 7 सुपर सेविंग ट्रैवल टिप्‍स दिए गए हैं, जो बजट में ट्रैवल करने में मदद करेंगे:

1. जल्‍दी प्‍लान करें और बुकिंग एडवांस में करें

जल्‍दी प्‍लानिंग करने से आपको सस्‍ते फ्लाइट और होटल ऑप्‍शन्‍स मिलते हैं। लास्‍ट-मिनट बुकिंग में कीमतें ज्‍यादा होती हैं।

2. स्‍टूडेंट डिस्‍काउंट का फुल फायदा उठाएं

बहुत सी एयरलाइंस, ट्रेन कंपनियां और ट्रैवल वेबसाइट्स स्‍टूडेंट आईडी पर डिस्‍काउंट देती हैं। ISIC कार्ड (International Student Identity Card) भी काम आ सकता है।

3. लो-कॉस्‍ट एयरलाइंस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट चुनें

महंगे कैब्स की जगह लोकल बस, मेट्रो या ट्राम का इस्‍तेमाल करें। इससे काफी बचत होगी। फ्लाइट के लिए इंडिगो, स्‍पाइसजेट जैसी बजट एयरलाइंस पर नज़र रखें।

4. होस्‍टेल या हॉमस्‍टे में ठहरें

होटल महंगे पड़ सकते हैं। स्‍टूडेंट्स के लिए डॉरम स्‍टाइल होस्‍टेल या एयरबीएनबी के हॉमस्‍टे बेहतर ऑप्‍शन होते हैं—सस्‍ते और सोशल भी।

5. फ्री एक्टिविटीज और लोकल एक्‍सपीर‍िएंस पर फोकस करें

टूरिस्‍ट स्‍पॉट्स के अलावा फ्री वॉकिंग टूर्स, म्‍यूजियम फ्री डे, लोकल फेस्ट‍िवल्स जैसे एक्‍सपीर‍िएंस ढूंढें।

6. खाने में लोकल स्‍ट्रीट फूड ट्राई करें

रेस्‍टोरेंट की जगह लोकल स्‍ट्रीट फूड में सस्‍ता और टेस्‍टी ऑप्‍शन मिलेगा। साथ ही आपको उस जगह की असली झलक भी देखने को मिलेगी।

7. ट्रैवल एप्स और डील वेबसाइट्स का इस्‍तेमाल करें

MakeMyTrip, Skyscanner, Booking.com जैसी साइट्स पर डील्‍स और कूपन्‍स चेक करें। Google Flights से रेट ट्रैक करें।

अगर चाहो तो मैं इन टिप्‍स का एक शॉर्ट गाइड या पोस्टर भी बना सकता हूँ जो तुम ट्रैवल से पहले देख सको।

Breaking News:

Recent News: