Search News

इटौंजा में अनियंत्रित कार खाई में पलटी,युवक की मौत,युवती घायल

lucknow
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Praveen Yadav
  • Updated: January 12, 2025

इटौंजा थाना के अंतर्गत बड़ी नहर महोना के समीप रविवार की तड़के सुबह कार से एक युवक और युवती जा रहे थे। तभी कार बेकाबू होकर गहरे गड्ढे में पलट गई।वहीं कार चला रहे युवक की अस्पताल में ही मौत हो गई ।जबकि लड़की प्रियंका उर्फ पिंकी घायल हो गई।पुलिस के मुताबिक,अमानीगंज निवासी आमिल अंसारी ₹24) रविवार की सुबह साढ़े तीन बजे युवती प्रियंका को कार में बैठाकर इटौंजा की ओर से जा रहा था। तभी कार बेकाबू होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवती भी चोटिल हो गई। मौके पर पहुंची इटौंजा पुलिस ने दोनों को इटौंजा सीएचसी अस्पताल भेजा। जहां से डॉक्टर ने घायलों को रामसागर मिश्र 100 सैया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने आमिल अंसारी को मृत घोषित कर दिया।वहीं घायल युवती को उपचार के बाद परिजनों के साथ भेज दिया गया है।घायल युवती नगर पंचायत महोना के केशरमऊ वार्ड की निवासी है। दोनों कार से कहां गए थे। पुलिस ने इसकी सटीक जानकारी नहीं दी। इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया युवक और युवती कहां गए थे। इसका पता लगाया जा रहा है।


 

Breaking News:

Recent News: