Search News

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत खेल प्रतियोगिता

अररिया
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 25, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

अररिया के जयप्रकाश नगर स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं भरगामा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बच्चियों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चियों को बेटी की महत्ता के विषय एवं सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस क्रम में बच्चियों के बीच लोगोयुक्त कैप, नोटबुक, मैडल आदि के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों के बीच लोगोयुक्त स्कूल बैग, लंच बॉक्स, वाटर बोतल आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी , जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, केंद्र प्रशासक एवं महिला विकास के कर्मियों ने भाग लिया।

Breaking News:

Recent News: