कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत। क्षत्रिय समाज पूरनपुर द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता को महाराणा प्रताप चौक के पुनः निर्माण,सौंदर्यीकरण और मूर्ति स्थापना हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिसको स्वीकार करते हुए उन्होंने पूरे समाज को आश्वासन भी दिया कि जल्द ही महाराणा प्रताप चौक का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए मूर्ति बनकर तैयार भी हो चुकी है और श्री गुप्ता ने बताया क़ि मेरा प्रयास यही है क़ि पूरे प्रदेश में ऐसा चौक शायद ही कहीं होगा जैसा हम बनाने जा रहे हैं।इस अवसर पर समाज के कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, ठाकुर प्रदीप सिंह मुखिया, सोनू ठाकुर, ठाकुर हरीश सिंह चौहान, अशोक सिंह, नेत्रपाल सिंह, अंशुल सिंह चौहान, अमर सिंह ठाकुर, सनी सिंह, राहुल सिंह, सुमित सिंह, सुरेंद्र सिंह, उत्कर्ष सिंह, नवीन सिंह चौहान, अनूप सिंह चौहान, पवन सिंह, बृजेंद्र सिंह, ऋतुराज सिंह, अमित ठाकुर, श्याम सिंह एवं अन्य क़ई सम्मानित जन उपस्थित रहे है।