Search News

कांग्रेस ने हमेशा किया डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान:कौशल किशोर

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Praveen Yadav
  • Updated: December 21, 2024

बीकेटी,लखनऊ

 मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए बताया कि भारतीय संविधान पर विगत दिनों से लोकसभा व राज्यसभा में चल रही चर्चा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा देश के लिए किये गये योगदान को गिनाने के साथ साथ कांग्रेस द्वारा डॉ अम्बेडकर जी का देश की आजादी के पहले से अब तक किये गए अपमान को गिनाया तो कांग्रेस सहित विपक्ष ने एक सोची समझी रणनीति के तहत देश को व सच्चे अम्बेडकरवादियों को गुमराह करने का प्रयास किया।19 दिसंबर 2024 को लोकसभा के अंदर विपक्ष ने भाजपा सांसदो पर हमला करते हुए मारपीट किया जिसमें भाजपा सांसदो को चोट भी लगी।उन्होंने कहा कि संविधान सभा में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को न जाने देने के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत लगाकर हराया था।इसके बाद योगेन्द्र मंडल ने एक सीट खाली कराकर डॉ अम्बेडकर को चुनाव जीतवाकर संविधान सभा में भेजा।डॉ अंबेडकर को कांग्रेस ने संविधान सभा की ड्राफ्ट कमेटी के अध्यक्ष बनने से भी रोकने का हर संभव प्रयास किया लेकिन संविधान सभा के दबाव में चेयरमैन डॉ अम्बेडकर को बनाया गया।डॉ अम्बेडकर को दो बार आजादी के बाद लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त विरोध करके हराया।डॉ अम्बेडकर के सेक्रेटरी को डॉ अम्बेडकर के खिलाफ चुनाव लड़वाकार अपमानित किया।डॉ अम्बेडकर जी  की तस्वीर  कांग्रेस ने लोकसभा के सेंट्रल हॉल में नहीं लगायी रामविलास पासवान के प्रयास से गैर कांग्रेसी सरकार द्वारा डॉ अम्बेडकर की तस्वीर लोकसभा में लगावाई गई,कांग्रेस द्वारा SC ST और OBC सहित गरीबों के लिए डॉ अंबेडकर से किये गये वादो को न पूरा करने पर डॉ अंबेडकर को कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया।20 वी सदी के विश्‍व के “ज्ञान के प्रतीक “ डॉ अम्बेडकर को कभी भी कांग्रेस ने बुद्धिजीवी न मानकर उन्हें अपमानित करती रही।1975 में भारत के संविधान को बर्खास्त कर लोकतंत्र की हत्या करके तत्कालीन कांग्रेस की अध्य्क्ष एवं भारत की जबरन बनी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमर्जेंसी लगाकर 1976 में भारत के संविधान की प्रस्तावना में अपनी मर्जी से फेरबदल करके संविधान के साथ साथ देश की जानता के साथ धोखा किया।भारत के संविधान के निर्माता डॉ अंबेडकर की समाधि नई दिल्ली में राजघाट के पास बननी चाहिए थी परन्तु  कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने जातीय भेदभाव के कारण डॉ अंबेडकर को मरणोपरान्त भी सम्मान नहीं दिया।पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा डाॅ अम्बेडकर के जीते जी व देहावसान के बाद भी डॉ अम्बेडकर का अपमान करती आ रही है। कांग्रेस व विपक्ष डॉ अम्बेडकर को एवम दलित व पिछड़े वर्ग तथा गरीब लोगो को घृणित नज़रो से देखता है। संविधान मे दिये गए भागीदारी की वजह से लोगो को लाभ मिल रहा है वरना कांग्रेस सरकार स्वयं आरक्षण व संविधान को खत्म करना चाहती है,ऐसा बयान राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले अमेरिका में दिया था।कौशल किशोर ने खास तौर पर यह आरोप लगाया कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी व विपक्ष डॉ अम्बेडकर का केवल नाम लेता है उनकी विचार धारा व उनके मिशन को हमेशा अपमानित किया है।राज्य सभा के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को एडिट करके दुष्प्रचार करने का कार्य कांग्रेस व विपक्ष एक सोची समझी रणनीति के तहत कर रहा है।कौशल किशोर ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस की इस घिनौनी हरकत के ख़िलाफ़ डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के सामने लखनऊ में 22 दिसंबर 2024 को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर बाद 2.00 बजे तक धरना देकर भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मु जी को एक ज्ञापन ज़िलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से दिया जाएगा।


 

Breaking News:

Recent News: