लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और बच्चों के प्रिय चाचा जवाहर नेहरू का 137वाँ जन्मदिन बाल दिवस के रूप में सेंट जोसेफ समूह की राजाजीपुरम, सीतापुर रोड व रूचिखण्ड आदि सभी शाखाओं में धूमधाम व उल्लासपूर्वक मस्ती के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मजेदार खेलों का आनन्द लिया। वही उनकी शिक्षिकाओं ने बच्चों को सीख देते हुये नाटक भी प्रस्तुत किया। बाल दिवस के अवसर पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने सभी बच्चो को चाकलेट प्रदान कर बाल दिवस की बधाइयां दी। वही सेंट जोसेफ समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने इस दिन का प्रासंगिकता के बारे में बच्चों को बताया और बच्चों के साथ बच्चा बन कर खेलों में उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर निदेशक नम्रता अग्रवाल, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रही।