कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) जिले में हुए निक्की मर्डर केस ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पति विपिन भाटी ने कस्टडी से भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में उसके पैर में गोली मार दी। फिलहाल वह घायल अवस्था में जिम्स अस्पताल में भर्ती है। लेकिन इस कार्रवाई से पीड़िता का परिवार संतुष्ट नहीं है। मृतका निक्की के पिता भिखारी सिंह का कहना है कि पुलिस को विपिन के पैर में नहीं, बल्कि सीने में गोली मारनी चाहिए थी। तभी उनके कलेजे को ठंडक मिलती। उन्होंने फरार अन्य आरोपियों के खिलाफ भी ऐसी ही कड़ी कार्रवाई की मांग की। दरअसल, आरोप है कि सिरसा गांव निवासी विपिन भाटी ने दहेज में 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी निक्की को जिंदा जला दिया। यह घटना बीते गुरुवार को सामने आई थी। हत्या के बाद आरोपी पति और परिवारजन फरार हो गए थे। पुलिस ने रात में ही विपिन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, जब वह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ने के दौरान गोली मार दी। इसी दौरान आरोपी की मां दया, जो बुर्का पहनकर अस्पताल में बेटे से मिलने आई थी, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। निक्की के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि हत्यारोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाया जाए और इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो। परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों को जल्द से जल्द सजा नहीं मिलती, उन्हें इंसाफ का भरोसा नहीं मिलेगा।