Search News

जन चौपाल

समजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने निकाली रैली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Rahul Singh
  • Updated: February 11, 2025

 

बड़ोखर मे पीडीए द्वारा सम्पन्न हुआ जन चौपाल कार्यक्रम 
रैली निकालकर किया गया जागरूक 
राहुल सिंह 
---------------
कोरांव प्रयागराज

विधानसभा कोराव के बड़ोखर सेक्टर में पी डी ए जन चौपाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी सें जिला सचिव दिनेश पटेल,सेक्टर प्रभारी रविंद्र पटेल बूथ प्रभारी  व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे  इस कार्यक्रम के अध्यक्ष पवन सोनकर विधानसभा उपाध्यक्ष कोरांव समाजवादी पार्टी रहे साथ ही सोमदत्त सिंह, महताब बबलू पटेल आदि  लोग कार्यक्रम  मे उपस्थित रहे जन चौपाल के माध्यम सें लोगो कों यह सन्देश दिया गया की टुट गई विकास की डोर लौट चले अखिलेश की ओर साथ ही पूर्व मे रही समाजवादी पार्टी सरकार ने जनहित मे काफी काम किया है जब तक पुनः सें समाजवादी पार्टी की सरकार नही बनेगी तब तक विकास होना नही है 

Breaking News:

Recent News: