कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक और एनकाउंटर की खबर आई है, जो उधमपुर जिले के रामनगर क्षेत्र के गांव जोफर में चल रहा है। इस अभियान में पुलिस और सेना ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान 2 से 3 आतंकी इलाके में फंसे हुए हैं, और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है।
उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी मोहम्मद भट ने पुष्टि की है कि इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है, और जवानों द्वारा आतंकियों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी दिखाई दिए, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
वहीं, कठुआ जिले के सानियाल इलाके में 24 मार्च को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन एनकाउंटर हो चुके हैं। इन घटनाओं के बाद से सुरक्षाबल कठुआ और उधमपुर में संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं। आतंकियों को जंगलों में देखा गया था और उनका पता लगाने के लिए यह अभियान लगातार चल रहा है। हाल ही में कठुआ मुठभेड़ में चार जवान शहीद भी हुए थे, और सुरक्षा बलों की ओर से लगातार आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।