Search News

निक्की हत्याकांड में नया खुलासा: हत्या का प्लान एक महीने पहले बना, ब्यूटी पार्लर के नाम पर खरीदा था थिनर

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 25, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी निक्की को जिंदा जलाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पति विपिन भाटी ने हत्या की योजना एक महीने पहले ही बना ली थी। उसने ब्यूटी पार्लर के नाम पर दिल्ली से थिनर खरीदा था और उसी से निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में हुई इस दर्दनाक घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है। मृतका के मायके रूपबास गांव में शोक की लहर है और लोगों का तांता लगातार घर पर लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि विपिन आवारा किस्म का था, वह कोई काम नहीं करता था और रात में डिस्को व जुआ खेलने का शौक रखता था। घर खर्च चलाने के लिए पिता से पैसे लेता था। बाद में निक्की ने खुद ब्यूटी पार्लर खोलकर परिवार की जिम्मेदारी संभाली। लेकिन आरोपी पति उसकी कमाई भी अय्याशी में उड़ाता था।

मृतका की बहन कंचन और अन्य परिजनों का आरोप है कि विपिन का किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग भी था। पिछले साल निक्की ने उसे रंगे हाथ पकड़कर परिवार को बताया था, जिसके बाद पंचायत और माफी मांगने पर मामला दबा दिया गया था। घटना वाले दिन भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। इसी दौरान विपिन ने निक्की को कमरे में बंद कर थिनर डालकर आग लगा दी। निक्की आग की लपटों में घिरी सीढ़ियों से उतरते हुए घर से बाहर पहुंची और पति व सास से जीवन की भीख मांगती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। उसकी बहन कंचन ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन भयावह दृश्य देखकर वह बेहोश हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने हत्या की पूरी साजिश रची थी। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

Breaking News:

Recent News: