Search News

पंजाब के सीएम ने राष्ट्रपति को दिया शहीद समागम का न्योता

चंडीगढ़
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 27, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करके उन्हें श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी पर्व समागम में शामिल होने का न्योता दिया है। सीएम ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को कहा कि 18 नवंबर से 25 नवंबर तक कोई भी दिन अपने शेड्यूल मुताबिक देख लें। जो भी दिन वह तय करेंगी, पंजाब सरकार उनका स्वागत करेगी। पंजाब सरकार गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर भव्य समागमों का आयोजन कर रही है। इसलिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इन कार्यक्रमों की शुरुआत 25 अक्टूबर को दिल्ली स्थित गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब में अरदास के साथ की गई। इसके बाद पंजाब के सभी जिलों में गुरु साहिब के जीवन और उपदेशों को दर्शाने वाले लाइट एंड साउंड शो, कीर्तन दरबार और धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। गुरु साहिब के चरणों से जुड़े 130 पवित्र स्थलों पर भी कीर्तन दरबार आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राष्ट्रपति काफी धार्मिक ख्यालों की हैं। उन्हें इस बारे में पता है। इससे पहले जब वह पंजाब में आई थीं, उस समय उन्होंने लगभग दो घंटे दरबार साहिब में बिताए थे, जिसमें लंगर ग्रहण किया था और कीर्तन सुना था। पूरे देश के राज्यों के सीएम और पूरी दुनिया में बसने वाले पंजाबियों को खुला न्योता दिया गया है। सभी देशों के एंबेसडर को बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि वह अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी समय दें।

Breaking News:

Recent News: