UP की स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिल गई है।
एसटीएफ ने जीएसटी चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की टीम ने बोगस फर्मों के जरिये फर्जी इनवॉइस और ई-वे बिल बनाकर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की जीएसटी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। इस गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह उर्फ प्रिंस, जितेन्द्र झा, पुनीत अग्रवाल और शिवम के रूप में हुई है। सभी आरोपी नई दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं।
