Search News

बंगलादेश मे जो घटना हुई है वो किसी मज़हब से ताल्लुक नही रखती हम इसका विरोध करते हैं: हैदर रिज़वी

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Rahul Gupta
  • Updated: December 24, 2025

लखनऊ।बंगलादेश में इंसानियत को शर्मसार कर ज़ुल्म की हद पार कर दी गई सरेआम इंसान को जला दिया गया ये आतंकवाद हैं और इनका किसी धर्म से ताल्लुक नहीं ये कहना है हैदरी टास्क फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष का बांग्लादेश मे एक धर्म को टारगेट करते हुए जिस तरह का घृणित अपराध हुआ है उससे देश स्तब्ध है जिसके ख़िलाफ 22/12/2025 को छोटे इमामबाड़े हुसैनाबाद में

बाद- -ए-मगरिब शाम 6 बजे हैदरी टास्क फ़ोर्स की जानिब से विरोध प्रदर्शन किया गया। बांग्लादेश एक समुदाय के व्यक्ति पे हुए ज़ुल्म व आतंकवाद के खिलाफ़ एहतिजाज बुलंद किया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ने आगा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़ीशान ज़ैदी, राष्ट्रीय सचिव ज़फरुल हसन, प्रदेश अध्यक्ष हैदर रिज़वी, अधिवक्ता सैफ़ी अली, ज़हूर हैदर,हिमांशु अवस्थी जनसत्ता दल के प्रवक्ता मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष हैदर रिज़वी ने भारत सरकार से अपील की है कि देश मे भाईचारा और सदभाव बना रहे इसके लिए सरकार भी ठोस कदम उठाये।

 

Breaking News:

Recent News: