Search News

परिषदीय विद्यालय में बड़े ही धूमधाम से बनाया गया वार्षिकोउत्सव

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 17, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।अमरिया ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारात बोझ की प्रधानाध्यापिका संगीता वर्मा के कुशल निर्देशन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारात बोझ में वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। वार्षिक उत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका ने कहा कि हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। कि आप लोगों के सहयोग से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है।वार्षिक उत्सव में आए बच्चों के अभिभावको से कहा कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे जिससे बच्चों को निपुण बनाया का सके। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। 

साथ ही अभिवावको से बच्चो को खेल के लिये प्रेरित करने की भी बात कही है।ताकि वो आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सके। कार्यक्रम बच्चों को उपहार भी वितरण किए हैं। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापिका संगीता वर्मा,एआरपी प्रवीण शुक्ला,वीरपाल ग्राम प्रधान, शमा परवीन, एकता रानी,राजेश कुमार,कामता प्रसाद सहित विद्यालय का स्टाफ एव बच्चों के अभिभावक व ग्रामवासी मौजूद रहे है।

Breaking News:

Recent News: