Search News

प्रथम नन्दलाल टी-20 कार्पोरेट चैम्पियनशिप के तीसरे स्थान पर पहुंची सुपरनोवा 

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Praveen Yadav
  • Updated: December 7, 2024

बीकेटी,लखनऊ 

सार स्पोट्र्स ग्रुप द्वारा आयोजित प्रथम नन्दलाल टी-ट्वेन्टी कारर्पोरेट चैम्पियनशिप में तीसरे और चौथे स्थान के लिये गये मैच में सुपरनोवा की टीम ने राजपूत रापल्स की टीम को 07 विकेट से पराजित किया और प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजपूत रायल्स की टीम चौथे स्थान पर रही। सुपरनोवा की टीम को ट्रॉफी और 25 हजार का चेक प्रदान कियागया व राजपूत रायल्स की टीम को 15 हजार का चेक प्रदान किया गया।आज के मैच में सुपरनोवा के कप्तान जसमीत सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और राजपूत रायल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिये आमन्त्रित किया। राजपूत की टीम से अनुपम सिंह धोनी ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 5 छक्के लगाये और धीरज सिंह ने 12 गेंदों पर तुफानी 37 रन बनाये जिसमें 5 छक्के लगाये । जवाब में सुपरनोवा की टीम ने सुमित रौतेला के नाबाद २८ गेंदों पर 52 रन (जिसमें 5 छक्के शामिल थे) की मदद से 15.4 ओवरों में मैच जीत लिया।सार स्पोट्र्स ग्रुप के रवि गुप्ता ने 52 रन की पारी खेलने वाले सुमित रौतेला को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया।प्रतियोगिता का फाइनल मैच 08 दिसम्बर को डी०एस०एस० और रेंजिंग बुल्स के बीच सार फेज़ वन ग्राउण्ड पर खेला जायेगा।

Breaking News:

Recent News: