Search News

प्रधानमंत्री ने राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येन्द्र दास जी के निधन पर शोक जताया

भाजपा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 12, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने महंत सत्येंद्र दास जी को धार्मिक अनुष्ठानों और शास्त्रों का विशेषज्ञ बताते हुए उनकी सराहना की, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित कर दिया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में उनके साथ का एक पुराना फोटो साझा करते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संदेश में लिखा, “राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। धार्मिक अनुष्ठानों और शास्त्रों के ज्ञाता रहे महंत जी का पूरा जीवन भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित रहा। देश के आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं अनुयायियों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”


अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी (87) ने आज लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह राम मंदिर ट्रस्ट के भी प्रमुख सदस्य थे। वह बाबरी विध्वंस से लेकर रामलला के भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी रहे और पिछले 34 साल से राम जन्मभूमि परिसर में रामलला की सेवा कर रहे थे। उन्होंने टेंट में रहे रामलला की 28 साल तक पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद करीब चार साल तक मुख्य पुजारी के तौर पर अस्थायी मंदिर में रामलला की सेवा की थी। उसके बाद भी जब राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई तब भी वह बतौर मुख्य पुजारी रामलला की सेवा कर रहे थे।

Breaking News:

Recent News: