Search News

बीकेटी थानांतर्गत डंपर में जा घुसी डीसीएम,ड्राइवर की दर्दनाक मौत

बीकेटी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhizz Times
  • Updated: February 8, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क, बीकेटी,लखनऊ। 
बख्शी का तालाब थानांतर्गत किसानपथ पर शनिवार तड़के सुबह ट्रक और डीसीएम की जोरदार भिडंत हो गई जिसमें डीसीएम चालक की गाड़ी में ही दर्दनाक मौत हो गई,वही घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाल पाई और मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बख्शी का तालाब थानांतर्गत किसान पथ इंदौराबाग के पास बाराबंकी की तरफ़ जा रहे डंफर यूपी 32वीएन 3305 में पीछे से तेज़ रफ़्तार में जा रहा डीसीएम वाहन यूपी 34टी 2048 जा भिड़ा,जिससे डीसीपी का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और डीसीएम वाहन का ड्राइवर मनीष यादव पुत्र शिवराम(38)वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर थाना सदर कोतवाली जनपद सीतापुर उसी में दब गया,घटना की सूचना पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने ड्राइवर को डीसीएम से निकलवाने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर मनीष बुरी तरह गाड़ी में ही फंसा हुआ था,जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद लेकर कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकालने में कामयाब हुई और ईलाज के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने डीसीएम ड्राइवर मनीष यादव को मृतक घोषित कर दिया,वही बीकेटी पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

Breaking News:

Recent News: