कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी द्वारा नोटिस जारी करना पूरी तरह से संगठन का आंतरिक मामला है। पार्टी जहां जरूरी समझती है, वहां उचित निर्णय लेती है। उन्होंने कहा कि यह कोई मीडिया ट्रायल का विषय नहीं है, बल्कि परिवार का मामला है और परिवार के सदस्यों को समय-समय पर समझाना भी पड़ता है।
दिल्ली स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मदन राठौड़ ने स्पष्ट किया कि पार्टी में अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर संगठन को किसी भी स्तर पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता होती है तो पार्टी के अंदर ही पूछताछ और बातचीत होती है। किरोड़ी के समर्थकों द्वारा जताई गई नाराजगी पर राठौड़ ने कहा कि किसी को भी उग्र होने की जरूरत नहीं है। "हम सब एक परिवार हैं, सभी साथ बैठते हैं और चर्चा करते हैं। इसे भी आपसी संवाद से सुलझा लेंगे," उन्होंने कहा।
गौरतलब है कि सोमवार को भाजपा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। पार्टी ने फोन टैपिंग से जुड़े उनके सार्वजनिक बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। किरोड़ी ने बयान दिया था कि भाजपा सरकार फोन टैपिंग करा रही है, जिसे पार्टी ने गलत करार दिया और इसे सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला बताया।