Search News

रामा कॉन्वेंट इटौंजा में डिजी हेल्थ की तरफ से कैंसर, एनीमिया जांच शिविर आयोजित

यूपी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 13, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एपी माहेश्वरी सलाहकार डीजी हेल्थ व पूर्व डीजीपी (सीआरपीएफ)डीजी हेल्थ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप,प्रबंधक शिवकुमार चौहान और छात्रा अनुष्का के द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

उसके उपरांत रामा कॉन्वेंट महाविद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को इस गंभीर बीमारी के विषय में जागरूक किया।कार्यक्रम में केजीएमयू की पूर्व प्रो(डॉ.)व वर्तमान में अपोलो हॉस्पिटल में कार्यरत प्रो.(डॉ.)माला कुमार विभागाध्यक्ष बाल चिकित्सा एवं नवजात विज्ञान ने बच्चों को एनीमिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सही दिनचर्या का पालन सही स्वास्थ्य को बढ़ाने में सहायक है।प्रो.(डॉ.)अर्चना कुमार विभागाध्यक्ष बाल चिकित्सा ने बच्चों को फास्टफूड से दूर रहने की सलाह देते हुए कैंसर और रक्त संबंधी बीमारियों और उनसे बचाव की जानकारी दी।

कार्यक्रम में माहेश्वरी जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर अनुष्का सिंह और लवी सिंह पूर्व सत्र के मेधावी छात्राओं को पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।माहेश्वरी जी ने उपस्थित विद्यार्थियों और अभिभावकों को बताया कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है।उन्होंने बच्चों से बात करते हुए बताया कि हमें अनुशासित और सक्रिय जीवनशैली अपनानी चाहिए।जिससे हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ रहें।महाविद्यालय प्रबंधक शिव कुमार चौहान ने सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देते हुए सम्मानित किया।साथ ही साथ सैकड़ों ग्रामवासियों, महिलाओं ने मुंह और स्तन कैंसर की जांच कराई।तथा खून की जांच,एनीमिया और हीमोग्लोबिन की जांच भी कराई।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Breaking News:

Recent News: