Search News

रायपुर : उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास

रायपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में विभिन्न घाटों पर धूम-धाम से उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ आज यानी मंगलवार को महापर्व छठ का समापन हो गया। व्रतियों ने घाटों पर उगते सूर्य की उपासना की और इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत पूरा किया। रात से ही राजधानी रायपुर के महादेव घाट, शीतला तालाब, तेलीबांधा तालाब, बूढातालाब सहित शहर के अन्य घाटाें पर श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में जुटी । व्रती सुबह से ही सूप, फल, ठेकुआ और प्रसाद लेकर नदी , घाट एवं तालाबाें में अर्घ्य देने के लिए उतरे और उगते सूर्य काे अर्घ्य अर्पित किया गया, घाटाें पर छठी मैया के गीताें की गूंज सुनाई दी। इसी बीच राजधानी रायपुर में हल्की बारिश भी हुई, बावजूद इसके आस्था में काेई बाधा नहीं आई । वहीं लाेगाें की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। उल्लेखनीय है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस दिन सभी छठ व्रत का पारण करते हैं। वहीं पारण के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास का समापन हो गया। इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था। राजधानी रायपुर महादेवघाट, शीतला तालाब, बूढाताला, तेलीबांधा तालाब, बाेरियाखुर्द तालाबा सहित अन्य घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और पूरी श्रद्धा के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ को धूमधाम से मनाया गया। छठ व्रतियों ने नदी किनारे, तलाब के किनारे, अलग-अलग जगहों पर छठ घाट बनाकर पानी में खड़े हो कर सूर्य देव का उपासना और प्रार्थना पूजा अर्चना की। इसके साथ व्रतधारियों ने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ सूर्य देवता से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने परिवार के कल्याण की कामना की। सभी छठ घाटों को रंग बिरंगी लाइट रौशनी से सजाया गया था और जिला प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा को लेकर अच्छी व्यवस्था की गई ताकि छठ व्रती ओर छठ पूजा में आस्था रखने वाले श्रद्धालु लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

 

Breaking News:

Recent News: