Search News

IND vs AUS: 100 प्रतिशत गलत, पैट कमिंस ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में फूट की बात पर कमेंटेटर्स की जमकर बेइज्जती की।

क्रिकेट
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhizz Times
  • Updated: December 5, 2024

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, लखनऊ । ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में ड्रेसिंग रूम के अंदर खिलाड़‍ियों के बीच फूट की खबर पर कुछ कमेंटेटर्स को लताड़ा। कमिंस से एडिलेड टेस्‍ट से पहले कई बार ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में फूट को लेकर सवाल किए गए थे। कंगारू कप्‍तान ने धैर्यपूर्वक सभी सवालों का जवाब दिया, लेकिन साथ ही उन्‍होंने इस तरह की अफवाहों को खारिज भी किया।

असल में, पर्थ टेस्‍ट के तीसरे दिन जोश हेजलवुड ने खराब बल्‍लेबाजी प्रदर्शन के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजी क्रम पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्‍होंने ऑप्‍टस स्‍टेडियम में भारत द्वारा दिए गए 534 रन के लक्ष्‍य के बाद कहा था कि पत्रकारों को बल्‍लेबाजों से सवाल पूछने चाहिए कि वे अगले टेस्‍ट से पहले अपने प्रदर्शन को कैसे बेहतर करेंगे। हेजलवुड का यह बयान कमेंटेटर्स और क्रिकेट पंडितों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

 

एडम गिलक्रिस्‍ट, जो प्रसारणकर्ता के रूप में काम कर रहे थे, ने हेजलवुड के बयान को सही नहीं ठहराया था। इसके बाद भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने भी हेजलवुड के बयान का हवाला देते हुए यह कयास लगाए थे कि ऑस्‍ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में फूट पड़ गई है।

हालांकि, प्रेस कांफ्रेंस में कमिंस ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कुछ कमेंटेटर्स ने पूरी स्थिति को गलत समझा। उन्‍होंने यह भी कहा कि जोश हेजलवुड के नाम पर सुर्खियां बनाने के लिए उन पर भड़ास निकाली गई, जबकि मामला इतना गंभीर नहीं था। कमिंस ने साफ किया कि टीम के भीतर कोई फूट नहीं है और सभी खिलाड़ी एकजुट होकर खेल रहे हैं।

 

 

 

 

Breaking News:

Recent News: