Search News

Parliament Session Live: कोई भी डिसेंट नोट डिलीट नहीं किया गया, वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट को लेकर विपक्ष के आरोपों पर बोले किरेन रिजिजू

संसद
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 13, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। संसद में बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी कामकाजी दिन है। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट गुरुवार को राज्यसभा के पटल पर रखी गई। रिपोर्ट पेश होते ही राज्यसभ में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। 

अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखा। वहीं, लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगति किया जा चुका है।

आयकर विधेयक 2025 किया जाएगा पेश

इसके अलावा, संसद में आज आयकर विधेयक 2025 भी पेश किया जाएगा। आयकर प्रावधानों को सरल ढंग से पेश करने के लिए यह विधेयक तैयार किया गया है। इस विधेयक में ‘आकलन वर्ष’ जैसी जटिल शब्दावली की जगह ‘कर वर्ष’ की संकल्पना रखी गई है।

इस विवाद के बीच, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य चर्चा करना नहीं, बल्कि राजनीतिक लाभ उठाना है। उन्होंने कहा, "विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है। कुछ लोग देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं।"

Breaking News:

Recent News: