Search News

UP Board Result 2025: रिजल्ट से पहले यूपी बोर्ड का साइबर ठगों को लेकर अलर्ट, छात्रों और अभिभावकों के लिए जारी हुआ जरूरी नोटिस

शिक्षा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 17, 2025

कैनविज टाइम्स, एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने से पहले एक महत्वपूर्ण चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस छात्रों और उनके अभिभावकों को साइबर ठगों से सावधान करने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

बोर्ड ने नोटिस में बताया है कि परिणाम घोषित होने के बाद कुछ ठगों द्वारा छात्रों को नंबर बढ़ाने या फेल छात्रों को पास कराने के नाम पर ठगी की जा सकती है। ऐसे फर्जी कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए छात्र और अभिभावक भ्रमित हो सकते हैं और आर्थिक नुकसान का शिकार बन सकते हैं।

क्या लिखा है बोर्ड के नोटिस में:

"माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठग परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे हैं। गत वर्षों में भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।"

बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा है कि परीक्षा परिणाम पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होते हैं, इसमें किसी भी प्रकार की बाहरी हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं होती।

छात्रों और अभिभावकों के लिए सलाह:

किसी अनजान कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया संदेश पर भरोसा न करें।

रिजल्ट सिर्फ यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही चेक करें:

upmsp.edu.in

results.upmsp.edu.in

किसी को भी रिजल्ट सुधार या पास कराने के नाम पर पैसा न दें।

ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या साइबर सेल को दें।

Breaking News:

Recent News: