कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा विधेयकों को मंजूरी न देने को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने नई संवैधानिक बहस को जन्म दिया है। इसी संदर्भ में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट को ‘सुपर संसद’ कहकर संबोधित किया, जिस पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कड़ा एतराज़ जताया।
सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा, “ये तो उल्टी बात हो गई।” उन्होंने स्पष्ट किया कि संविधान के अनुसार राज्यपाल और राष्ट्रपति को मंत्रिपरिषद की सलाह माननी होती है। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में यह स्पष्ट किया कि राज्यपाल किसी विधेयक को अनिश्चित काल तक लंबित नहीं रख सकते।