कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में बुधवार सुबह एक चार मंजिला गैरकानूनी इमारत का पिछला हिस्सा ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक मां-बेटी की जोड़ी भी शामिल है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। यह इमारत, 'रामाबाई अपार्टमेंट', वर्ष 2012 में अवैध रूप से बनाई गई थी। घटना सुबह करीब 12:05 बजे हुई। मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है। शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में तंग गलियों की वजह से हाथों से मलबा हटाना पड़ा, लेकिन अब मशीनों की मदद ली जा रही है। वसई-विरार नगर निगम (VVMC) की शिकायत पर इमारत के बिल्डर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रामाबाई अपार्टमेंट में कुल 50 फ्लैट थे, जिनमें से 12 फ्लैट उस हिस्से में थे जो ढह गया। हादसे के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं। प्रभावित लोगों को चंदनसर समाजमंदिर में राहत शिविर में ठहराया गया है, जहां उन्हें भोजन, पानी, दवाइयां और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। पालघर की जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने हालात पर नजर रखी हुई है। आसपास की असुरक्षित इमारतों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।