कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में छिबरामऊ कोतवाली थाना अंतर्गत रनवीरपुर गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। परिवारिक विवाद में हुई हत्या की घटना को परिवार वालो ने चोरी का झूठा नाटक रचते हुए बदमाशों द्वारा करने का षड्यंत्ररचा गया, लेकिन पुलिस की जांच में भेद खुल गया। जांच में पता चला कि जेठ ने लड़ाई के दौरान गोली मारकर हत्या की वारदात की है। पुलिस ने पति, जेठ, ननद को पकड़ते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात बुधवार करीब 10 बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली की कोतवाली छिबरामऊ के रनवीरपुर गांव में चोरों ने घर में घुसकर लूटपाट की और एक महिला को गोली मार हत्या कर दी है। इस सूचना के मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए वह अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ घटना स्थल पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि मृतक महिला मैनपुरी जनपद के भोगांव की रहने वाली निक्की है और उसकी शादी आठ माह पूर्व दिसम्बर 2024 में यहां रहने वाले चन्द्रमोहन के बेटे कृष्णकांत से हुई थी। कृष्णकांत तीन भाई व दो बहनें हैं। एसपी ने बताया कि महिला निक्की का शव कमरे के दरवाजे पर पड़ा था। कमरे में अलमारी खुली थी और कपड़े बिखरे पड़े थे। मौके पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड को बुलाकर साक्ष्य संकलित किए गए। घटना के वक्त घर पर पति कृष्णकांत शाक्य, जेठ प्रवीण, ननद रानी, जेठानी के दो छोटे बच्चे के मौजूद होने की जानकारी हुई। जबकि जेठ प्रवीण की पत्नी शिवानी छिबरामऊ में अपनी सास माया (60) की तबियत खराब होने के कारण एक प्राइवेट हॉस्पिटल में थे। जांच में चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हुई और घर में रखे पैसे और जेवरात और नकदी अलमारी से अलग अन्य जगह पर सही सलामत मिल गए। किसी प्रकार की कोई चोरी और बदमाशों के जानकारी सामने आओ पर मृतक महिला के पति और जेठ को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी। जिसमें दोनों ने बताया कि आपसी लड़ाई झगड़े में जेठ प्रवीण द्वारा बहू निक्की को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने छोड़ी और हत्या बदमाशों द्वारा करने की साजिश रची थी। मृतक महिला के मायके वालों की तहरीर पर छिबरामऊ थाना में धारा 491/2025 धारा 103(1),238(A),61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर पति कृष्णकांत, जेठ प्रवीण, ननद रानी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। घटना में प्रयुक्त 32 बोर पिस्टल (कंट्रीमेड) को बरामद कर लिया है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
