Search News

प्रेम व‍िवाह को लेकर दो पक्षों में व‍िवाद, अब तक 11 ह‍िरासत में

छत्तीसगढ़
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में प्रेम विवाह से उपजी रंजिश ने बीती देर रात से गांव में काफी तनाव पैदा कर दिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हालात पर काबू पाया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात खैरागढ़ जिले के ग्राम कोड़ेनवागांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश हिंसक टकराव में बदल गई। जानकारी के अनुसार जितेंद्र साहू और नरेंद्र साहू ने प्रेम विवाह से नाराज दुलरू साहू और उसकी बेटी पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रात करीब 9 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मुख्य आरोपिताें को हिरासत में ले लिया। हालांकि तनाव यहीं शांत नहीं हुआ, गांव के कुछ युवक शराब के नशे में गिरफ्तार आरोपिताें पर हमला करने पर उतारू हो गए। पुलिस ने सख्ती दिखाकर स्थिति संभाल ली, लेकिन इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपिताें के घरों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हालात काबू से बाहर जाते देख बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। पुलिस ने राकेश नेताम सहित नाै लोगों को मौके से हिरासत में लिया और दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए। एसपी लक्ष्य शर्मा ने बताया कि कुल मिलाकर अब तक 11 आरोपिताें की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि तनाव और न बढ़े। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Breaking News:

Recent News: