कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
मीरजापुर ड्रमंडगंज वनरेंज के अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने दरवाजे पर सात फीट लंबा मगरमच्छ घूमते देखा। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा और ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर पास के अदवा जलाशय में छोड़ दिया। ग्रामीण साकर देव के घर के बाहर बंधी बकरियों के लगातार मिमियाने पर उनकी पुत्रवधू निर्मला बाहर आई तो देखा कि दरवाजे के बाहर मगरमच्छ चहलकदमी कर रहा है। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर दौड़े लेकिन मगरमच्छ धान के खेत की ओर भाग निकला। सूचना पर वनकर्मी ओम प्रकाश तिवारी, रामधनी पाल व हलिया थाने के कांस्टेबल लालचंद मौके पर पहुंचे। बांस की कोठी और खेत में छिपते मगरमच्छ को पकड़ने में टीम को कई बार कोशिश करनी पड़ी। आखिरकार बोरा डालकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को ट्रैक्टर ट्राली पर रखकर अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए वन विभाग की सराहना की। वनकर्मी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि मगरमच्छ संभवतः भोजन की तलाश में बस्ती तक भटक आया था, जिसे सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया है।