Search News

गणपति दर्शन को पहुंचे रणवीर-दीपिका, वीडियो आया सामने

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हमेशा से ही अपने रिश्ते और खूबसूरत पलों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। प्रशंसक भी दोनों को साथ देखना बेहद पसंद करते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी के अवसर पर इस जोड़ी का एक विशेष वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दोनों मिलकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि यह वीडियो अंबानी परिवार की एंटीलिया स्थित वार्षिक गणेश पूजा का बताया जा रहा है। इस मौके पर दीपिका और रणवीर पारंपरिक परिधानों में बेहद शालीन और खूबसूरत लग रहे थे। वीडियो में एक और चीज़ ने सभी का ध्यान खींचा और वह था रणवीर का नया लुक। अभिनेता ने अपनी दाढ़ी-मूंछ पूरी तरह से ट्रिम करवा ली है और बाल भी छोटे कर लिए हैं। यह नया अंदाज़ उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस साल की गणेश चतुर्थी दीपिका और रणवीर के लिए बेहद खास रही। दरअसल, यह उनकी बेटी दुआ के जन्म के बाद उनकी पहली गणेश चतुर्थी है। इस जोड़े ने बीते साल 8 सितंबर 2024 को अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया था। ऐसे में बप्पा के आगमन का पर्व उनके लिए भावनात्मक और यादगार रहा। गणेश चतुर्थी के मौके पर एंटीलिया में हमेशा की तरह सितारों का जमावड़ा देखने को मिला, लेकिन दीपिका और रणवीर की मौजूदगी ने इस भव्य आयोजन को और भी खास बना दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इस कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
 

Breaking News:

Recent News: