Search News

अमेरिका ने यमन पर किया हवाई हमला, 12 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

देश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 21, 2025

कैनविज टाइम्स,अन्तर्राष्ट्रीय डेस्क। यमन की राजधानी सना पर सोमवार को अमेरिका ने एक बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 30 लोग घायल हो गए। ईरान समर्थित हूती विद्रोही समूह ने इस हमले का वीडियो जारी किया है, जिसमें बर्बादी के दृश्य दिखाए गए हैं।

अल-मसीरा न्यूज चैनल के मुताबिक, यह हमला सना के शूब जिले के फरवा पड़ोस के बाजार में हुआ। हमले में कई वाहन और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और शवों के साथ घायलों को अस्पताल ले जाते समय खौफनाक दृश्य सामने आए। अमेरिकी सेना ने इस हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है, और नागरिकों के हताहत होने पर भी बात करने से इनकार कर दिया है। यह हमला पिछले हफ्ते हुए अमेरिकी हमलों के बाद किया गया है, जिसमें 74 लोग मारे गए थे और 171 घायल हो गए थे। अमेरिका का कहना है कि वह हूती विद्रोहियों को तब तक निशाना बनाएगा जब तक वे लाल सागर में शिपिंग पर हमले नहीं रोकते।

Breaking News:

Recent News: