कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की भव्यता सोमवार को पूरे चरम पर रही। नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। छठ व्रती महिलाओं ने गंगा घाटों पर कमर भर पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। कंधे पर दौरी और ईख की गाठियां लिए महिलाएं व्रत गीत गाते हुए घाटों की ओर चलीं। उनके साथ परिजन डीजे, ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ जयघोष करते हुए चल रहे थे। घाटों पर पहुँचकर व्रतियों ने स्नान कर मिट्टी की वेदी बनाई और माला, फूल, फल-फूल, ठेकुआ-पकवान से छठी मईया का पूजन किया। नगर के नारघाट, पक्का घाट, संकठा घाट, बदली घाट, बरिया घाट, कचहरी घाट, फतहां घाट, बालूघाट, रामघाट, कोल्हूआ घाट, साहित्य संतधाम घाट सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मेडिया घाट पर व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। भीड़ के बावजूद प्रशासनिक तैयारियां चाक-चौबंद दिखीं। सुरक्षा के मद्देनजर एसडीआरएफ टीम, गोताखोर और पुलिस बल घाटों पर तैनात रहे। अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मनीष कुमार मिश्र, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ मंजरी राव और कोतवाल विजय शंकर सिंह ने घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नगर पालिका की ओर से खोया-पाया केंद्र स्थापित किया गया, जबकि बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था से श्रद्धालुओं को सुगमता मिली। सांझ की लहरों पर झिलमिलाते दीपों और आरती की ध्वनि से पूरा मीरजापुर भक्ति और आस्था की छटा में नहाया रहा।

