स्पोर्ट्स डेस्क, लखनऊ। गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल का शानदार फॉर्म जारी है। उर्विल पटेल ने एक सप्ताह के भीतर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अपना दूसरा तेजतर्रार शतक जड़ा। पटेल ने मंगलवार को उत्तराखंड के खिलाफ केवल 36 गेंदों में सैकड़ा जमाया।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पटेल ने 41 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 115 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 280.48 का रहा, जो बेहद प्रभावशाली था। इससे पहले, उर्विल पटेल ने त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में टी20 शतक जमाया था। पटेल की चर्चा इस वजह से भी हो रही है क्योंकि आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था, बावजूद इसके उनका फॉर्म लगातार शानदार रहा है।
इस मैच में गुजरात ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उत्तराखंड ने रविकुमार समर्थ (54), आदित्य तारे (54) और कुणाल चंदेला (43) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने उर्विल पटेल के तूफानी नाबाद शतक की मदद से 41 गेंदों शेष रहते आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। गुजरात ने केवल 13.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।