Search News

एस.एस.पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक खेल दिवस ।

बीकेटी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 15, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।  हेमी,बख्शी का तालाब स्थित एस. एस.पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय प्रांगण में वार्षिक खेल दिवस का समारोह शानदार तरीके से हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला उपस्थित रहे।सर्वप्रथम,मुख्य अतिथि के साथ चेयरमैन प्रवीण सिंह चौहान,संस्थापक अनिल सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटने के साथ ही,गुब्बारे उड़ा कर एवं मशाल जलवाकर वार्षिक खेल को हरी झंडी दिखाई।

 विद्यार्थियों ने  मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए एवं सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम से उनका स्वागत एवं अभिवादन किया।वार्षिक खेल दिवस के माध्यम से विद्यार्थियों ने अंब्रेला ड्रिल,रिंग ड्रिल,शैक रेस,स्लो साइकिल रेस आदि के माध्यम से कार्यक्रम को यादगार बनाया ।कब्बड़ी,खो खो,रिले रेस जैसे कार्यक्रम के द्वारा शारीरिक और मानसिक संतुलन का प्रदर्शन शानदार तरीके से किया।प्राइमरी,प्री प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने बाल रेस,सैग रेस,बनाना रेस में भाग लिया।अभिभावकों के मध्य आयोजित होल्ड द बॉल रेस ने उन्हें आनंद से भर कर उनका बचपन याद दिला दिया।खेल कूद के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया।

 सर्वप्रथम चेयरमैन प्रवीण सिंह चौहान द्वारा बच्चों को उनके भव्य प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए खेलों के प्रति जागरुक किया और विद्यालय प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा की।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीके शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों के विषय में संक्षिप्त विवरण देते हुए सब का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Breaking News:

Recent News: