Search News

करवाचौथ की पूर्व संध्या पर सजी मेहंदी, बाजारों में दिखी जबरदस्त रौनक

करवाचौथ की पूर्व संध्या पर सजी मेहंदी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

करवाचौथ की पूर्व संध्या पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। शहर के बाजारों, पार्लरों और गलियों में मेहंदी लगवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुहागिनों ने अपने हाथों पर खूबसूरत डिजाइन रचवाकर त्योहार की तैयारी पूरी की।सिंदूर, चूड़ियाँ, साड़ियाँ और पूजा सामग्री की दुकानों पर दिनभर खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। जगह-जगह महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजी दिखाई दीं। वहीं कई इलाकों में मेहंदी प्रतियोगिताएं और फोटोशूट के आयोजन भी हुए।शाम ढलते ही घर-घर में सजावट और करवा चौथ गीतों की गूंज सुनाई देने लगी। अब सभी महिलाएं चांद के दीदार और पूजा की शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

Breaking News:

Recent News: