कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
गौतमबुद्ध नगर थाना फेस-वन में एक युवती ने अपने मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि मकान मालिक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब डेढ़ वर्ष तक बलात्कार किया। अब आरोपित शादी से मना कर रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि हरौला गांव में किराए के मकान में रहने वाली एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हरौला गांव के रहने वाले राहुल प्रजापति के मकान में किराए पर रहती है। पीड़िता के अनुसार आरोपित राहुल ने उसे शादी का झांसा दिया तथा अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसने उसके साथ करीब डेढ़ वर्ष तक बलात्कार किया। युवती के अनुसार अब राहुल उससे शादी करने से इंकार कर रहा है। शादी के लिए कहने पर वह गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।