कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय तथा पंचायती राज राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने गुरुवार को नई दिल्ली के एनिमल क्वारंटाइन एंड सर्टिफिकेशन सर्विसेज़ (एक्यूसीएस) में स्वच्छता अभियान और ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण कर की। साथ ही उन्होंने पुराने रिकॉर्ड और फाइलों की समीक्षा कर अनुपयोगी सामग्री का निपटान कराया। पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी) की ओर से आयोजित विशेष अभियान 5.0 के तहत बघेल ने एक्यूसीएस परिसर का निरीक्षण किया और वहां की स्वच्छता व सुव्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक्यूसीएस भारत का अहम केंद्र है, जो देश में आने वाले पशुओं की वैज्ञानिक जांच और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अनुसार, विशेष अभियान 5.0 के तहत विभाग ने लंबित मामलों के निपटान, फाइल समीक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। कबाड़ और अनुपयोगी सामग्री की बिक्री से कुल पांच लाख 54 हजार रुपये की आय हुई है। मंत्रालय के अनुसार, सांसदों से मिले 15 संदर्भों में से 11 का निपटान किया गया। संसदीय आश्वासनों में 5 में से 3 पूरे हुए। राज्य सरकार से मिले सभी 8 संदर्भों पर कार्रवाई की गई और 214 सार्वजनिक शिकायतों का पूरी तरह समाधान किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिले तीनों निर्देशों या मामलों पर विभाग ने पूरी कार्रवाई कर ली है।। लोक शिकायत अपीलों में से 35 में से 27 का निपटारा हुआ। नियमों और प्रक्रियाओं में एक सुधार किया गया। विभाग ने 24,645 भौतिक फाइलों और 680 ई-फाइलों में से 562 की समीक्षा पूरी की। साथ ही 221 स्थलों की सफाई का काम भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
