Search News

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के समाज सुधारक मुथुरामलिंगा थेवर को गुरु पूजा पर किया नमन

नई दिल्ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 30, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पूजा के पावन अवसर पर तमिलनाडु के प्रसिद्ध समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी पासुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि थेवर जी भारत के सामाजिक और राजनीतिक जीवन में गहरी छाप छोड़ने वाले महान व्यक्तित्व थे। प्रधानमंत्री ने लिखा कि न्याय, समानता और गरीबों तथा किसानों के कल्याण के प्रति उनका अटूट समर्पण आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि थेवर जी ने गरिमा, एकता और आत्मसम्मान के मूल्यों के लिए खड़े होकर आध्यात्मिकता को समाज सेवा के अटूट संकल्प से जोड़ा। उल्लेखनीय है कि पासुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर का जन्म तमिलनाडु के पासुम्पोन गांव (जिला रामनाथपुरम) में 30 अक्टूबर 1908 को हुआ था। वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक सक्रिय सेनानी और फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रमुख नेता थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों से गहराई से प्रभावित थे और दक्षिण भारत में सामाजिक समानता, आत्मसम्मान और ग्रामीण विकास के लिए उन्होंने जीवनभर कार्य किया। तमिलनाडु में हर साल उनकी गुरु पूजा बड़े सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई जाती है।

Breaking News:

Recent News: