कार्ड धारको का फूटा गुस्सा,कोटेदार के घर हंगामा, अंगूठा लगवाने का बाद जनवरी माह का नही मिला खाद्यान
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर कराया मामला शांत
राहुल सिंह
------------
कोरांव (प्रयागराज )कोरांव तहसील क्षेत्र के देवीबांध कोटेदार के यहाँ सैकड़ो कार्ड धारको ने रविवार कों हंगामा शुरू कर दिया आरोप था की जनवरी माह का फिंगर लगवा लिया गया था लेकीन राशन आज तक नही दिया गया अब फ़रवरी माह का भी अंगूठा लगवा रहा है गांव के कार्ड धारको ने कोटेदार के घर सड़क पर धरना शुरू कर दिया जानकारी होने पर लेडियारी पुलिस बूथ सें उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, अम्बेश मिश्रा सहित अन्य पुलिस बल कार्ड धारको कों समझाया की अभी कुम्भ के चलते अधिकारी ब्यस्त है विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही कार्रवाही करेंगे जिसपर कार्ड धारको का फूटा गुस्सा शांत हुआ तब जाकर भीड़ हटा सरकार लाख कोटी उपाय कर ले की कार्ड धारको के साथ कोटेदार ईमानदारी सें उनको हर महीने सही नाप तौल करके राशन दे लेकीन कोटेदार बेईमानी करने सें पीछे नही हट रहे
योगी सरकार मे भी सियुजी नंबर रहता है बंद
या तो फ़ोन बंद चालू है भी तो नही उठता फोन
--------------------------------------------------------
इस मामले मे एडीएम सिविल सप्लाई का सियुजी नंबर पर फोन किया गया लेकीन रिसीव नही हुआ वही जब जिला पूर्ति अधिकारी के सियुजी नंबर पर फोन किया गया तो फोन बंद बताया जब उपजिलाधिकारी कोरांव के सियुजी नंबर पर फोन किया गया तो बंद रहा जबकि अधिकारियो कों सियुजी नंबर दिया जाता है की फोन चालू रहे जिससे जरूरत पड़ने पर आवश्यकता अनुसार बात किया जा सके फिलहाल उपजिलाधिकारी का सियुजी नंबर अक्सर बंद रहता है जिससे अधिवक्ता, जन प्रतिनिधि पत्र प्रतिनिधि समेत अन्य लोग यदि बात करना चाहते ही तो सियुजी बंद रहता है चालू रहता है भी तो रिसीव नही होता
वर्जन,, पूर्व मे भी शिकायत मिला था आरोप पत्र व अनुस्मारक उपजिलाधिकारी द्वारा कोटेदार कों जारी किया गया है जवाब मिलने पर अग्रिम सत्यता के आधार पर कार्रवाही किया जायेगा
सुनील सिंह आपूर्ति निरीक्षक कोरांव प्रयागराज
फोटो हंगामा करते कार्ड धारको कों समझाती पुलिस