Search News

खारा पानी से नोएडा वासियों को मिलेगी निजात, मंगलवार शाम से सप्लाई होगा गंगाजल का नीर

गौतम बुद्ध नगर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

नोएडा में खारा पानी से लोगों को निजात मिल जाएगी। करीब 25 दिन से बना पेयजल संकट मंगलवार शाम तक समाप्त होने की उम्मीद है। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए आज सुबह से भरपूर मात्रा में गंगाजल पहुंचना शुरू हो गया है। ऐसे में नोएडा विकास प्राधिकरण शाम से पानी की आपूर्ति शुरू कर देगा। नोएडा विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक (जल) आरपी सिंह ने बताया कि इस महीने 2 अक्टूबर को गंगनहर की सफाई शुरू हुई थी। इससे गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई थी। गंगनहर से गंगाजल गाजियाबाद के प्रताप विहार और सिद्वार्थ विहार प्लांट पर पहुंचता है। जहां से नोएडा को गंगाजल मिलता है। गंगनहर की सफाई का काम चार दिन पहले पूरा कर लिया गया था। इसी के साथ ही हरिद्वार से गंगाजल आना शुरू हो गया था। शनिवार को गंगाजल गाजियाबाद पहुंच गया था। छठ महापर्व के चलते गाजियाबाद से ही हिंडन और अन्य जगह के लिए गंगाजल पहुंचाया जा रहा है। नोएडा को अभी गंगाजल नहीं मिला था। महाप्रबंधक का कहना है कि मंगलवार सुबह से ही गंगाजल नोएडा में आना शुरू हो गया। करीब 8-10 घंटे गंगाजल को स्टोर करने के बाद शाम से गंगाजल की पेयजल के लिए आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से गंगाजल आने पर सबसे पहले नोएडा के मास्टर यूजीआर यानी भूमिगत जलाशय में स्टोर किया जाता है। ये यूजीआर सेक्टर 65, 69, 72, 118 में हैं। सेक्टर 69 में दो यूजीआर हैं। महाप्रबंधक ने बताया कि मंगलवार शाम से नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से दो लाइन के जरिए 240 एमएलडी- मिलियन लीटर प्रतिदिन गंगाजल की आपूर्ति नोएडा में की जाती है।

Breaking News:

Recent News: